ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने एसिटामिनोफेन (Acetaminophen) गोली के लिए हरी झंडी दिखायी, जिसका इस्तेमाल अस्थायी दर्द से राहत में किया जाता है।
हालाँकि नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिलने के बावजूद ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर कमजोर स्थिति में है। बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 113.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 114.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 116.25 रुपये तक चढ़ा। मगर इसके बाद शेयर में कमजोरी देखने को मिली है।
करीब पौने 12 बजे ग्रेन्यूल्स इंडिया के शेयरों में 1.10 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 112.85 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,869.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 123.35 रुपये और निचला स्तर 71.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
Add comment