प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का 25,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 03 मई को खुलेगा।
भारती एयरटेल का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू 03 मई को खुल कर 17 मई को बंद होगा। शुक्रवार 20 अप्रैल को एयरटेल के निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में यह फैसला लिया है।
एयरटेल ने पहले ही अपने आगामी राइट्स इश्यू में भाग लेने के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने के लिए 24 अप्रैल को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय कर रखा है। कंपनी के बोर्ड ने फरवरी में ही राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखा दी थी। 25,000 करोड़ रुपये के इश्यू में शेयरों का भाव 220 रुपये तय किया गया है।
गौरतलब है कि एयरटेल की विदेशी मुद्रा स्थायी बॉन्ड इश्यू के जरिये भी अतिरिक्त 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
इस पूँजी का इस्तेमाल एयरटेल नेटवर्क क्षमता के विस्तार के लिए भविष्य में नयी व्यवस्थाओं में करेगी। पिछले महीने एयरटेल की सबसे बड़ी शेयरधारक सिंगटेल, प्रमोटरों और जीआईसी सिंगापुर ने कंपनी को कुल 32,000 करोड़ रुपये के इश्यू में भाग लेने के लिए प्रतिबद्धता जतायी थी।
बीएसई में एयरटेल का शेयर गुरुवार को 1.90 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 346.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,38,609.85 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 427.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 277.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)
Add comment