वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के मुनाफे में 7.03% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 1,082.23 करोड़ रुपये से गिर कर 1,006.15 करोड़ रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,241 करोड़ रुपये के मुकाबले 28.2% बढ़ कर 1,591 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 4,000.24 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,209.81 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2018-19 की समाप्ति पर कंपनी की ऋण संपत्तियाँ 1.4% घट कर 1.2 लाख करोड़ रुपये रह गयी। जनवरी-मार्च तिमाही के लिए इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 26% रहा, जबकि लागत आय अनुपात 12.7% रहा।
दूसरी ओर आज कंपनी के शेयर में हल्की बढ़ोतरी दिख रही है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 748.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 738.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 1.55 रुपये या 0.21% की वृद्धि के साथ 750.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,070.21 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)
Add comment