वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के मुनाफे में 270.5% की जबरदस्त वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 42.28 करोड़ रुपये के मुकाबले 156.66 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की कुल आमदनी भी 533.09 करोड़ रुपये के मुकाबले 125.70% की वृद्धि के साथ 1,203.21 करोड़ रुपये की रही। कंपनी का एबिटा 74 करोड़ रुपये से 327% की बढ़ोतरी के साथ 314 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च की तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की बिक्री 14,71,105 वर्ग फीट के मुकाबले 153% की बढ़ोतरी के साथ 37,18,690 वर्ग फीट और बुकिंग वैल्यू 1,054 करोड़ रुपये से 105% की बढ़ोतरी के साथ 2,161 करोड़ रुपये की रही।
हालाँकि आमदनी और मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी के बावजूद गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर दबाव में है। बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 857.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 854.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 816.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 27.85 रुपये या 3.25% की गिरावट के साथ 829.30 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,010.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 988.00 रुपये और निचला स्तर 462.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)
Add comment