साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) के मुनाफे में 19.18% की गिरावट आयी है।
2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 165.61 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में 133.83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 4,007.24 करोड़ रुपये से 9.4% की वृद्धि के साथ 4384.04 करोड़ रुपये रही।
साथ ही टीवीएस का एबिटा 295.2 करोड़ रुपये से 4.4% की बढ़ोतरी के साथ 308.1 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च तिमाही में 2% की बढ़त के साथ 8.89 लाख इकाई रही, जिसमें मोटरसाइकिल बिक्री 8.4% बढ़ कर 3.75 लाख इकाई रही।
वहीं पूरे वित्त वर्ष में देखें तो टीवीएस मोटर का मुनाफा 662.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.13% की बढ़ोतरी के साथ 670.14 करोड़ रुपये और आमदनी 17.34% की वृद्धि के साथ 15,518.63 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर मंगलवार को 15.25 रुपये या 3.01% की कमजोरी के साथ 491.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,333.90 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 693.40 रुपये और निचला स्तर 448.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2019)
Add comment