खबरों के अनुसार सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) और सहायक इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) जेट एयरवेज (Jet Airways) के 250 कर्मचारियों को नौकरी देंगी।
इनमें करीब 50 पायलट और 200 कैबिन क्रू शामिल हैं। खबर के मुताबिक इन कर्मचारियों को एयर इंडिया के स्तर के अनुसार वेतन दिया जायेगा।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अधिकतर उड़ानें पड़ोसी देशों के अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए होती हैं।
इससे पहले स्पाइसजेट द्वारा जेट एयरवेज के 500 कर्मचारियों को नौकरी पर रखने की खबर आयी थी, जिनमें 100 पायलट, 200 केबिन क्रू और टेक्निकल एवं एयरपोर्ट स्टाफ के लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही नकदी संकट के कारण बंद हुई जेट एयरवेज के 20,000 कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा है। जेट एयरवेज के बंद होने से कई विमानन कंपनियों ने किराया बढ़ा दिया है। मगर बहुत से यात्रियों के टिकट के पैसे जेट एयरवेज के पास ही फँस गये हैं। (शेयर मंथन, 01 मई 2019)
Add comment