प्रमुख दवा कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
दरअसल खबरों के अनुसार ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए (CLSA) ने कैडिला हेल्खरेयर की रेटिंग घटा कर 'खरीदारी' से 'बिकवाली' कर दी है। सीएलएसए ने कैडिला हेल्थकेयर का लक्ष्य भी 430 रुपये से घटा कर 250 करोड़ रुपये कर दिया है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 2,852.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 280.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 274.40
रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी सबसे न्यूनतम भाव है।
12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 10.80 रुपये या 3.73% की कमजोरी के साथ 278.90 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,552.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 432.40 रुपये और निचला स्तर 274.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 मई 2019)
Add comment