साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में गुजरात पीपावाव (Gujarat Pipavav) के मुनाफे में 4.7% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017-18 की समान तिमाही में 48.5 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 50.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 165 करोड़ रुपये से 9% की बढ़ोतरी के साथ 180 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही गुजरात पीपावाव का एबिटा 7% की बढ़ोतरी के साथ 100 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 95 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 55.3% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे सभी मामलों में अनुमान के करीब रहे हैं। ब्रोकिंग फर्म ने गुजरात पीपावाव के लिए 175 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 99 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
गुजरात पीपावाव की कंटेनर मात्रा 7% की बढ़ोतरी के साथ 2.15 लाख बीस फुट समतुल्य इकाई (टीईयू) और बल्क मात्रा 58% की वृद्धि के साथ 5.2 लाख टन रही।
उधर बीएसई में गुजरात पीपावाव का शेयर 86.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 87.00 रुपये पर खुला। 10.40 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.41% की कमजोरी के साथ 86.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,157.58 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)
Add comment