वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान तिमाही में जेके टायर (JK Tyre) की आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
मगर इस दौरान टायर निर्माता कंपनी के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गयी। जेके टायर की शुद्ध आमदनी 2,283.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 18.47% की बढ़ोतरी के साथ 2,705.89 करोड़ रुपये रही, जबकि मुनाफा 158.87 करोड़ रुपये की तुलना में 78.86% की गिरावट के साथ 33.58 करोड़ रुपये रह गया।
साल दर साल आधार पर ही जेके टायर का तिमाही एबिटा 442.46 करोड़ रुपये की तुलना में 38.83% की गिरावट के साथ 271.10 करोड़ रुपये रह गया।
जेके टायर के नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नरम बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार इसकी आमदनी अनुमान (2,647 करोड़ रुपये) से अधिक रही, जबकि मुनाफे के मामले में कंपनी अनुमान (49.4 करोड़ रुपये) से चूक गयी।
उधर बीएसई में जेके टायर का शेयर 79.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 76.85 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 75.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। साढ़े 10 बजे के आस-पास जेके टायर के शेयरों में 1.90 रुपये या 2.40% की कमजोरी के साथ 77.25 रुपये पर कारोबार हो चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment