वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के मुनाफे में 44% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 302.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 434.4 करोड़ रुपये रहा। साल दर साल आधार पर ही डॉ रेड्डीज की शुद्ध आमदनी 3,534.9 करोड़ रुपये से 14% की बढ़त के साथ 4,016.6 करोड़ रुपये हो गयी।
डॉ रेड्डीज का तिमाही एबिटा 52.65% बढ़ कर 881.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 570 आधार अंकों की बढ़त के साथ 22.0% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म ने डॉ रेड्डीज के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कंपनी के नतीजे हर मामले में अनुमान से बेहतर रहे। बता दें कि डॉ रेड्डीज के उत्तर अमेरिकी कारोबार में 3%, भारत में 6% और यूरोप में 12% बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके अलावा रूस और स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल देशों में कंपनी की आमदनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुमान से बेहतर रही।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,804.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह हल्की गिरावट के साथ 2,790.00 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद आज पूरे दिन दवा कंपनी का शेयर दबाव में ही रहा। अंत में यह 56.40 रुपये या 2.01% की कमजोरी के साथ 2,748.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,620.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment