प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) की चालू वित्त वर्ष में अमेरिका में 20 नये उत्पाद लॉन्च करने की योजना है।
साथ ही कंपनी ने अमेरिका में 2019-20 में 50% से अधिक सकल मार्जिन बनाये रखने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में डॉ रेड्डीज को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में जेनेरिक नुवरिंग, एक गर्भनिरोधक, के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
डॉ रेड्डीज के जनवरी-मार्च के वित्तीय नतीजे भी बेहतर रहे। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में दवा कंपनी के मुनाफे में 44% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनी का मुनाफा 302.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 434.4 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 3,534.9 करोड़ रुपये से 14% की बढ़त के साथ 4,016.6 करोड़ रुपये रही। डॉ रेड्डीज का तिमाही एबिटा 52.65% बढ़ कर 881.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 570 आधार अंकों की बढ़त के साथ 22.0% रहा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 56.40 रुपये या 2.01% की कमजोरी के साथ 2,748.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,620.40 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)
Add comment