देश की प्रमुख प्राकृतिक गैस वितरण कंपनियों में से एक इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 28% की बढ़ोतरी हुई है।
2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी को 224.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसकी तुलना में पिछले वर्ष की समान अवधि में इंद्रप्रस्थ गैस 175.33 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,329 करोड़ रुपये के मुकाबले 27% की बढ़ोतरी के साथ 1,694 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही इंद्रप्रस्थ गैस की सीएनजी बिक्री 26% की बढ़त के साथ 1,263 करोड़ रुपये और पीएनजी आमदनी 33% अधिक 431 करोड़ रुपये की रही। मात्रा में देखें तो कंपनी की सीएनजी बिक्री 15% अधिक 29.4 करोड़ किलो रही। साथ ही कंपनी की पीएनजी बिक्री में 20% की वृद्धि हुई है।
दूसरी तरफ बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर शुक्रवार को 6.20 रुपये या 2.02% की वृद्धि के साथ 313.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 21,969.53 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 327.70 रुपये और निचला स्तर 215.20 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)
Add comment