दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवाई के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने मिथाइलफेनाडेट हाइड्रोक्लोराइड (Methylphenidate Hydrochloride) गोली के लिए हरी झंडी दिखायी, जिसका इस्तेमाल ध्यानाभाव एवं अतिसक्रियता विकार में किया जाता है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 110.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 113.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 113.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.80 रुपये या 0.72% की वृद्धि के साथ 111.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,832.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 123.35 रुपये और निचला स्तर 71.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)
Add comment