
बीएचईएल (BHEL) को भारतीय रेलवे (Indian Railways) से ठेका मिला है।
ठेके के तहत बीएचईएल को पुनर्योजी सुविधा के साथ डब्ल्यूएजी-7 प्रकार के 25 ब्रॉड गेज 5000 एचपी एसी इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करने हैं।
गौरतलब है कि बीएचईएल इन लोकोमोटिव (स्वचालित इंजिन) के लिए ऐसी प्रणाली विकसित करने वाली पहली कंपनी है।
दूसरी ओर ठेका मिलने की खबर के बावजूद आज बीएचईएल के शेयर में करीब 1% की कमजोरी देखने को मिली। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 71.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 71.75 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 70.60 रुपये के निचले स्तर गिरा।
अंत में यह 0.70 रुपये या 0.98% की कमजोरी के साथ 70.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,670.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2019)
Add comment