शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की एनएसई (NSE) में हिस्सेदारी बेचने की योजना

खबरों के अनुसार आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज एनएसई (NSE) में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना है।

बैंक एनएसई में अपनी पूरी 1.05% हिस्सेदारी (52.16 लाख शेयर) बेचेगा। बैंक गैर-मुख्य व्यवसायों से बाहर निकलने की अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में एनएसई से बाहर होना चाहता है।
इस सौदे से आईडीबीआई बैंक को करीब 500 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं, क्योंकि अनाधिकारिक बाजार में एनएसई के शेयर का भाव करीब 900 रुपये है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कोई सरकारी बैंक एनएसई में हिस्सेदारी बेचने जा रहा है। इससे पहले अगस्त 2018 में एसबीआई (SBI) ने एनएसई की 3.9% हिस्सेदारी 1,700 करोड़ रुपये में बेच दी थी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 0.60 रुपये या 1.61% की कमजोरी के साथ 36.65 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 28,353.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 65.80 रुपये और निचला स्तर 33.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"