खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, फोर्टिस हेल्थकेयर, बीएचईएल, एस्टर डीएम और यूनाइटेड बैंक शामिल हैं।
एस्टर डीएम - आईसीआए ने कंपनी की रेटिंग ए- से अपग्रेड करके बीबीबी+ की।
बीएचईएल - कंपनी ने एनटीपीसी और गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी से 800 करोड़ रुपये के 2 ठेके प्राप्त किये हैं।
रिलायंस इन्फ्रा - कंपनी को जनवरी-मार्च में 3,301 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
कोरोमंडल इंटरनेशनल - गुजरात प्रदूषण बोर्ड ने गुजरात इकाई के लिए अपने पूर्ववर्ती बंद आदेश को रद्द कर दिया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी ने सिटी बैंक का पूरा ऋण लौटा दिया।
कैडिला हेल्थकेयर - सहायक कंपनी एलिडैक फार्मा को अहमदाबाद इकाई के लिए स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट मिली है।
जेपी इन्फ्रा - लेनदारों की समिति 20 जून को बैठक करेगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने एक वर्षीय एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की।
डीएचएफएल - कंपनी ने 14 जून को एनसीडी पर 100 करोड़ रुपये का मूल भुगतान और 25.5 लाख रुपये का ब्याज दिया।
यूनाइटेड बैंक - बैंक 1 साल के एमसीएलआर को 8.80% से घटा कर 8.75% कर दिया। (शेयर मंथन, 17 जून 2019)
Add comment