मंगलवार 18 जून को केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
निदेशक समूह ने बैंक की विनिवेश नीति के तहत कैन फिन (Can Fin) में हिस्सेदारी बिकवाली प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी। बैंक कैन फिन में पूरी या कुछ हिस्सेदारी बेच सकता है।
गौरतलब है कि निदेशक समूह के निर्णय में बैंक द्वारा बाजार की स्थितियों और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर उचित समय पर विनिवेश किये जाने की बात शामिल की गयी है।
हालाँकि बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि केनरा बैंक कैन फिन में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। इससे पहले पिछले साल केनरा बैंक को कैन फिन में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी। बैंक ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि बिकवाली सौदे के लिए मिले आवेदन मूल्यांकन के अनुरूप नहीं थे।
इस घोषणा का बैंक के शेयर पर थोड़ा नकारात्मक असर दिखा है। बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 260.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 263.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 265.15 रुपये रहा है। करीब 11.40 बजे बैंक के शेयरों में 2.05 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 258.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,456.31 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है।
हालाँकि कैन फिन के शेयरों में खरीदारी हो रही है। इस समय कंपनी का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 2.41% की बढ़ोतरी के साथ 352.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)
गौरतलब है कि निदेशक समूह के निर्णय में बैंक द्वारा बाजार की स्थितियों और उपलब्ध विकल्पों के आधार पर उचित समय पर विनिवेश किये जाने की बात शामिल की गयी है।
हालाँकि बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि केनरा बैंक कैन फिन में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। इससे पहले पिछले साल केनरा बैंक को कैन फिन में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया रद्द करनी पड़ी थी। बैंक ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि बिकवाली सौदे के लिए मिले आवेदन मूल्यांकन के अनुरूप नहीं थे।
इस घोषणा का बैंक के शेयर पर थोड़ा नकारात्मक असर दिखा है। बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 260.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 263.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 265.15 रुपये रहा है। करीब 11.40 बजे बैंक के शेयरों में 2.05 रुपये या 0.79% की कमजोरी के साथ 258.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,456.31 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है।
हालाँकि कैन फिन के शेयरों में खरीदारी हो रही है। इस समय कंपनी का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में 2.41% की बढ़ोतरी के साथ 352.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)
Add comment