अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने दवा कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) को इसके पुडुचेरी संयंत्र के लिए चेतावनी पत्र जारी किया है।
कंपनी इस संयंत्र में 6 दवा उत्पादों का उत्पादन करती है। स्ट्राइड्स फार्मा ने कहा है कि इन 6 उत्पादों के उत्पादन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालाँकि इसी संयंत्र में 10 और उत्पादों के लिए उत्पादन के लिए आवेदन किया है, जो संयंत्र के पुनर्वर्गीकृत होने तक स्थगित हो जायेंगे।
हालाँकि कंपनी ने चेतावनी पत्र के बारे और अधिक जानकारी नहीं दी है।
स्ट्राइड्स फार्मा ने यूएसएफडीए के साथ बातचीत करने और मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रतिबद्धता जतायी है। इसके अलावा कंपनी ने उच्चतम गुणवत्ता के विनिर्माण मानकों को बनाये रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।
यूएसएफडीए की चेतावनी का स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई में कंपनी का शेयर 411.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 412.55 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में कंपनी का 384.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
कारोबार समाप्त होने से कुछ मिनट पहले स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरों में 15.00 रुपये या 3.64% की गिरावट के साथ 396.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,564.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 550.40 रुपये और 340.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2019)
Add comment