बिजली क्षेत्र की सरकारी इन्फ्रा वित्त कंपनी आरईसी (REC) का शेयर आज 14.5% की जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ है।
आज कंपनी का शेयर करीब 15% तक टूटा, जो नवंबर 2016 के बाद इसमें आयी सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। खबरों के अनुसार दरअसल एनएसई इंडेक्सेज (NSE Indexes) की इंडेक्स रखरखाव उप-समिति ने आरईसी के शेयर को सरकारी कंपनियों के निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स (Nifty CPSE Index) से बाहर करने का फैसला किया है। आरईसी 15 जुलाई से निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स से बाहर होने जा रहा है।
इसी खबर का आरईसी के शेयर पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में आरईसी का शेयर 160.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह कमजोरी के साथ 153.20 रुपये पर खुला, जो पूरे कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा। यानी आज आरईसी पूरे सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका।
अंत में आरईसी का शेयर 23.30 रुपये या 14.53% की गिरावट के साथ 137.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,066.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 169.55 रुपये और 89.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment