सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को भारतीय रेल बिजली (Bhartiya Rail Bijlee) से 750 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों के लिए मिला है। बीएचईएल को बिहार के जिला औरंगाबाद में स्थित भारतीय रेल बिजली की 1,000 मेगावाट की नबीनगर परियोजना में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की आपूर्ति और स्थापना करनी है।
बता दें कि भारतीय रेल बिजली भारतीय रेलवे (Indian Railways) और सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) का संयुक्त उद्यम है। नये ठेके के बाद बीएचईएल, एनटीपीसी और इसके संयुक्त उद्यमों की 27 इकाइयों में एफजीडी प्रणाली लगा रही है।
हालाँकि इस खबर से बीएचईएल के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं पड़ता दिख रहा है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 64.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 64.25 रुपये पर खुल कर 63.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
पौने 2 बजे के आस-पास बीएचईएल के शेयरों में 0.10 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 64.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,285.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)
Add comment