बिजली क्षेत्र की सरकारी इन्फ्रा वित्त कंपनी आरईसी (REC) 4,479.5 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है।
कंपनी ने 3.375% दर वाले 65 करोड़ डॉलर (करीब 4,479.5 करोड़ रुपये) के नोट्स का इश्यू शुरू किया है, जो 25 जुलाई तक पूरा हो जायेगा। इश्यू में जारी किये जाने वाले नोट्स 25 जुलाई 2024 को मैच्योर होंगे और इनके मूल तथा ब्याज का भुगतान डॉलर में ही किया जायेगा।
इन नोट्स को लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) के इंटरनेशनल सिक्योरिटी मार्केट (International Securities Market), सिंगापुर एक्सचेंज (Singapore Exchange), इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (India International Exchange) और एनएसई आईएफएससी (NSE IFSC) पर सूचीबद्ध किया जायेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में आरईसी का शेयर शुक्रवार को 0.05 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 147.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 29,149.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 169.55 रुपये और निचला स्तर 89.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)
Add comment