
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Nuclear Power Corporation of India) या एनपीसीआईएल से 486 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएचईएल को यह ठेका एनपीसीआईएल की तमिलनाडु में 2x1000 (इकाई 3 और 4) मेगावाट की कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजना के रिएक्टर साइड उपकरणों की स्थापना के लिए मिला है।
इससे पहले बीएचईएल को टरबाइन जनरेटर (टीजी) द्वीप की स्थापना के लिए इसी परियोजना के लिए एक ठेका मिला था। इसके साथ ही कंपनी ने परमाणु क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 63.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 64.20 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 62.95 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा। करीब 10.35 बजे बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.16% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 63.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,180.74 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 83.25 रुपये तक चढ़ा और 56.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment