वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 17.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2018-19 की समान तिमाही में 556.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 655 करोड़ रुपये का का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि जानकारों ने कंपनी के 547 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 4,398.59 करोड़ रुपये से 16.6% बढ़ कर 5,130.63 करोड़ रुपये की रही।
साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में एशियन पेंट्स का एबिटा 24.4% की बढ़ोतरी के साथ 1,156.3 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 136 आधार अंक बढ़ कर 22.5% हो गया।
घरेलू स्तर पर कंपनी के सजावटी पेंट कारोबार में दो-अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, मगर अंतरराष्ट्रीय कारोबार, खास कर इजिप्ट और श्रीलंका में, दबाव में रहा। कंपनी के पेंट कारोबार की आमदनी साल दर साल आधार पर 16.6% की बढ़त के साथ 5,022.8 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक सजावटी पेंट कारोबार के शानदार प्रदर्शन के कारण एशियन पेंट्स के नतीजे सभी मामलों में अनुमानों से बेहतर रहे।
बेहतर नतीजों से कंपनी के शेयर को काफी सहारा मिला है। बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,428.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,430.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,493.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह से यह दबाव में था, मगर नतीजों के बाद शेयर में मजबूती आयी।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 55.65 रुपये या 3.90% की वृद्धि के साथ 1,484.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,42,416.89 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,529.95 रुपये और निचला स्तर 1,119.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment