खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती इन्फ्राटेल, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा और बीएचईएल शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, अंबुजा सीमेंट्स, बायोकॉन, बजाज फिनसर्व, ताज जीवीके, भारत बिजली, टाटा स्टील बीएसएल, टाटा कॉफी, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, पीवीआर, एम्फैसिस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और साउथ इंडियन बैंक
क्वेस कॉर्प - साल दर साल आधार पर क्वेस कॉर्प का तिमाही मुनाफा 25.4% की गिरावट के साथ 56.3 करोड़ रुपये रह गया।
सिंडिकेट बैंक - बैंक को अप्रैल-जून में 980.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
भारती इन्फ्राटेल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 39% अधिक 887 करोड़ रुपये रहा।
पीआई इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 82.2 करोड़ रुपये से 23.6% की बढ़ोतरी के साथ 101.6 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1.2% बढ़ कर 284.9 करोड़ रुपये रहा।
सागर सीमेंट्स - कंपनी का मुनाफा 5.82 करोड़ रुपये से बढ़ कर 29.51 करोड़ रुपये हो गया।
सिंजीन इंटरनेशनल - कंपनी का मुनाफा 66.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 72 करोड़ रुपये रहा।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - केयर ने कंपनी की डेब्ट रेटिंग स्थिर से घटा कर नकारात्मक की।
बीएचईएल - कंपनी ने एनटीपीसी के साथ 800 मेगावाट कोल-फायर्ड विद्युत संयंत्र के लिए संयुक्त उद्यम किया। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2019)
Add comment