कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने ऑनलाइन म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) प्लेटफॉर्म फिनविजार्ड टेक्नोलॉजी (Finwizard Technology), जिसे फिसडम के नाम से भी जाना जाता है, के साथ साझेदारी की है।
इस साझेदारी के जरिये बैंक की केबीएल मोबाइल प्लस (KBL Mobile Plus) ऐप्प के जरिये उपभोक्ताओं को पूँजी प्रबंधन उत्पादों और सेवाओं की पेशकश की जायेगी, जिसकी शुरुआत म्यूचुअल फंड से होगी। इस साझेदारी के जरिये कर्नाटक बैंक के उपभोक्ता किसी भी भारतीय म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकेंगे।
केबीएल मोबाइल प्लस ऐप्प पर बेहतर इंटरफेस उपलब्ध होगा, जिसके जरिये बैंक के उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम अनुकूल फंड चुनने में मदद मिलेगी। बता दें कि कर्नाटक बैंक 2006 से म्यूचुअल फंड सेवाएँ दे रहा है।
उधर बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 83.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह कमजोरी के साथ 83.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के सत्र में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। यानी यह अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब 2.50 बजे बैंक के शेयरों में 1.80 रुपये या 2.16% की कमजोरी के साथ 81.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,301.84 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 141.15 रुपये और निचला स्तर 79.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2019)
Add comment