साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के मुनाफे में 62.7% की गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 15.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 5.7 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की शुद्ध आमदनी 979.7 करोड़ रुपये से 4.1% बढ़ कर 1,020 करोड़ रुपये रही। वही इसका एबिटा मार्जिन 570 आधार अंक बढ़ कर 17% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल्स के नतीजों को कमजोर बताया है, जिनमें आमदनी और मुनाफा दोनों अनुमान से कमजोर रहे। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार घरेलू आमदनी में 1% और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 8% की वृद्धि हुई। इसने इंडियन होटल्स के लिए 1,065 करोड़ रुपये की आमदनी और 22.9 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
इस बीच बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर 135.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 137.05 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 4.20 रुपये या 3.11% की बढ़त के साथ 139.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,554.48 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 164.10 रुपये और निचला स्तर 110.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment