
टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar) ने 70 किलोवाट की सोलर रूफटॉप स्थापित की है।
कंपनी ने दिल्ली में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (India International Centre) या आईआईसी की छत पर यह परियोजना लगायी है। टाटा पावर सोलर ने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश के सबसे प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के साथ हाथ मिलाया है।
टाटा पावर सोलर द्वारा लगायी गयी परियोजना 63 टन तक कार्बन उत्सर्जन कम करने के साथ ही वार्षिक 90,000 किलोवाट घंटा ऊर्जा दक्षता पर जोर देगी। इससे आईआईसी को अपने बिजली के बिल पर वार्षिक 10 लाख रुपये की बचत होगी।
उधर बीएसई में टाटा पावर का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 57.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 59.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.40 रुपये या 2.42% की बढ़त के साथ 59.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,052.83 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 86.15 रुपये और निचला स्तर 57.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment