साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के मुनाफे में 162% की बढ़ोतरी हुई है।
2018 की समान तिमाही में 34 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 90 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,055 करोड़ रुपये से 33% की गिरावट के साथ 708 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एबिटा 125 करोड़ रुपये से 56% बढ़ कर 195 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 11.9% के मुकाबले 27.6% रहा। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज की 11,69,503 (वर्ग फीट) से 15% बढ़ कर 13,49,271 रही।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 918.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 909.05 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 929.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 9.20 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 909.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 22,917.75 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment