साल दर साल आधार पर टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 19% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2018 की अप्रैल-जून तिमाही में 262 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 313 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,759.4 करोड़ रुपये की तुलना में 6% अधिक 2,897 करोड़ रुपये की रही।
सालाना आधार पर ही टाटा केमिकल्स का एबिटा 491 करोड़ रुपये से 21% बढ़ कर 20% और एबिटा मार्जिन 200 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 20% रहा।
टाटा केमिकल्स की बुनियादी रसायन उत्पाद आमदनी 1% अधिक 1,946 करोड़ रुपये, विशिष्ट उत्पाद आमदनी 9% बढ़ कर 634 करोड़ रुपये और नमक आमदनी 13% की बढ़ोतरी के साथ 495 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 565.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 597.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 600.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। पौने 12 बजे के आस-पास टाटा केमिकल्स के शेयरों में 11.60 रुपये या 2.05% की मजबूती के साथ 576.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,689.25 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment