
2019 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को 216.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही मे कंपनी 155.58 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 5,790.1 करोड़ रुपये से 23.7% घट कर 4,531.7 करोड़ रुपये रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक बीएचईएल के नतीजे कमजोर रहे, जिनमें घाटा अंदाजे से ज्यादा और आमदनी अनुमान से कम रही। ब्रोकिंग फर्म ने बीएचईएल के लिए 6,376.1 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी और 153.6 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था।
बीएचईएल की एबिटा हानि 266.7 करोड़ रुपये की रही, जबकि अन्य आमदनी 18.5% की गिरावट के साथ 145.5 करोड़ रुपये रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर शुक्रवार को 1.25 रुपये या 2.15% की कमजोरी के साथ 58.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बीएचईएल की बाजार पूँजी 19,812.94 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 54.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)
Add comment