आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential Life Insurance) ने आईटी सेवा प्रदाता रेडिंग्टन इंडिया (Redington India) में हिस्सेदारी घटायी है।
कंपनी ने रेडिंग्टन के 87.52 लाख शेयर बेचे हैं। इससे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल की रेडिंग्टन में हिस्सेदारी 7.36% से घट कर 5.32% रह गयी है। इस खबर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर दबाव में दिख रहा है।
बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 385.85 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 387.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट के बीच कंपनी के शेयर का रुख भी नीचे की तरफ मुड़ गया। करीब पौने 12 बजे आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर 5.05 रुपये या 1.31% की कमजोरी के साथ 380.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,597.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 410.65 रुपये और निचला स्तर 277.95 रुपये रहा है।
रेडिंग्टन इंडिया के शेयरों में इस समय 0.15 रुपये (0.15%) की वृद्धि के साथ 102.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)
Add comment