सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस (Power Finance) के शेयरधारकों ने कंपनी को हरी झंडी दिखा दी है।
कंपनी को शेयरधारकों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है। पावर फाइनेंस यह पूँजी बॉन्ड, डिबेंचर, नोट्स और ऋण प्रतिभूतियाँ जारी करके जुटायेगी।
पावर फाइनेंस की मंगलवार 27 अगस्त को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों ने पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को जरूरी बहुमत के साथ पारित कर दिया।
हालाँकि इस खबर के बावजूद पावर फाइनेंस का शेयरों में आज बिकवाली हुई है। बीएसई में कंपनी का शेयर 105.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह वृद्धि के साथ 106.05 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान करीब 3 बजे 102.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
कारोबार बंदी के समय पावर फाइनेंस का शेयर 2.30 रुपये या 2.18% की कमजोरी के साथ 103.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,166.44 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 138.80 रुपये और निचला स्तर 72.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)
Add comment