बहुराष्ट्रीय पेंट कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) की सहायक इकाई एशियन पेंट्स इंटरनेशनल (Asian Paints International) या एपीआई ने बर्जर पेंट्स सिंगापुर (Berger Paints Singapore) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
एपीआई ने यह सौदा करीब 20.86 करोड़ रुपये में ऑस्ट्रेलिया की ओमेगा प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स (Omega Property Investments) के साथ किया है।
बता दें कि बर्जर पेंट्स सिंगापुर एपीआई की ही सहायक कंपनी है, जिसकी सिंगापुर के कोटिंग्स बाजार में सीमित उपस्थिति है।
इस खबर के बीच एशियन पेंट्स का शेयर करीब 1% की मजबूती दिखा रहा है। बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,520.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 1,525.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,542.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 14.90 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 1,535.45 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एशियन पेंट्स की बाजार पूँजी 1,47,280.02 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,621.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,119.60 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)
Add comment