सरकारी एल्युमीनियम कंपनी नाल्को (Nalco) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 1,072.73 करोड़ रुपये के लाभांश का ऐलान किया है।
यह नाल्को द्वारा घोषित किया गया अब तक का सर्वाधिक प्रतिशत लाभांश है। कंपनी 5 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 5.75 रुपये की दर से लाभांश का भुगतान करेगी। यानी 2017-18 में प्रति शेयर 114% के मुकाबले 2018-19 के लिए नाल्को की ओर से 115% लाभांश दिया जायेगा। हालाँकि पिछले वित्त वर्ष कंपनी द्वारा राशि में दिया गया लाभांश सर्वाधिक है। पिछले वित्त वर्ष में नाल्को ने 1,101.77 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया था।
रिकॉर्ड लाभांश की घोषणा से नाल्को के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में नाल्को का शेयर 44.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 46.00 रुपये पर खुल कर 46.40 रुपये तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का सर्वाधिक भाव है।
करीब साढ़े 10 बजे नाल्कों के शेयरों में 0.60 रुपये या 1.35% की बढ़ोतरी के साथ 45.10 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर नाल्को की बाजार पूँजी 8,404.61 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 72.00 रुपये और निचला स्तर 36.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)
Add comment