दवा कंपनी यूनिकेम लैब (Unichem Lab) के कोल्हापुर संयंत्र को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।
16 से 20 सितंबर तक जाँच के बाद यूएसएफडीए ने कंपनी की इस सक्रिय दवा सामग्री (Active Pharmaceutical Ingredients) या एपीआई सुविधा को बिना किसी टिप्पणी के मंजूरी दे दी है।
इससे पहले यूएसएफडीए ने कंपनी के पीथमपुर संयंत्र को 02 से 05 सितंबर तक जाँच के बाद बिना किसी टिप्पणी के मंजूरी दे दी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में यूनिकेम लैब का शेयर 189.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 188.85 रुपये पर खुला। कारोबार क दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 200.60 रुपये और निचला स्तर 184.20 रुपये रहा।
अंत में यह 5.90 रुपये या 3.12% की वृद्धि के साथ 194.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,372.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 227.00 रुपये और निचला स्तर 158.35 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)
Add comment