
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने तेलंगाना में 5 नयी इकाइयाँ शुरू की हैं।
कंपनी ने 7x139 मेगावाट कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना की पांच पम्पिंग इकाइयों का शुभारंभ किया है। गौरतलब है कि प्रत्येक यूनिट के लिए पम्प को 89.94 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड पानी 120.98 मीटर तक ऊपर उठाने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह परियोजना तेलंगाना के करीमनगर जिले में स्थित है, जिसके जरिये सिंचाई और आस-पास के इलाकों में पानी की आपूर्ति की जायेगी। तेलंगाना में बीएचईएल ने अब तक विभिन्न रेटिंगों के 35 पम्प-मोटर सेटों को शुरू किया है, जिनकी कुल क्षमता 1,796 मेगावाट है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 50.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 51.40 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 52.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 1.75 रुपये या 3.49% की बढ़ोतरी के साथ 51.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,054.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये और निचला स्तर 46.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment