सुपरमार्केट श्रृंख्ला डी-मार्ट (D-Mart) की संचालक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (Non-Convertible Debenture) जारी किये हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को प्राइवेट प्लेसटमेंट आधार पर 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,000 डिबेंचर जारी करके 100 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। इन डिबेंचरों के लिए रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने "क्रिसिल एए+/स्थिर" रेटिंग जारी की है।
24 सितंबर 2021 को मैच्योर होने वाले इन डिबेंचरों पर 8.00% की कूपन दर है। डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव रखा है।
उधर शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। कल बीएसई में वी-मार्ट रिटेल का शेयर 12.30 रुपये या 0.65% की मजबूती के साथ 1,891.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,18,014.38 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,944.00 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment