सरकारी इन्फ्रा फाइनेंस कंपनी आरईसी (REC) ने अपनी सहायक इकाई आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स (REC Transmission Projects) की पूरी हिस्सेदारी (50,000 इक्विटी शेयर) एक अन्य सरकारी बिजली उपयोगिताओं कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) को बेच दी है।
आरईसी ने आरईसी ट्रांसमिशन में अपनी सभी संपत्तियों और देनदारियों का भी हस्तांतरण किया है। इस सौदे से कंपनी को 10.24 करोड़ रुपये की वसूली हुई और अब आरईसी ट्रांसमिशन आरईसी की सहायक कंपनी नहीं रह गयी है।
पावर ग्रिड पर अब राजस्थान विशेष आर्थिक क्षेत्र के लिए संबंधित कार्यों सहित अजमेर (पीजी)-फागी (राजस्थान) 765 केवी डी/सी लाइन के निर्माण की जिम्मेदारी होगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में आरईसी का शेयर 0.15 रुपये या 0.12% की मामूली गिरावट के साथ 124.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,627.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 169.55 रुपये और निचला स्तर 97.30 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment