
शुक्रवार को आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो दर (Repo Rate) में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने के बावजूद केनरा बैंक (Canara Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में कोई बदलाव नहीं किया है।
बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.15%, एक महीने के लिए 8.20%, तीन महीनों के लिए 8.30%, 6 महीनों और एक साल पर 8.40% बरकरार रहेगी।
दरअसल आरबीआई के खुदरा और एमएसएमई ऋण को रेपो दर या ट्रेजरी बिल जैसे बाह्य बेंचमार्क से जोड़ने के बाद उम्मीद थी कि बैंक रेपो दर में कटौती का लाभ ब्याज दरें घटा कर उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक पहुँचायेंगे।
आरबीआई ने रेपो दर को फरवरी से अगस्त तक 1.10% घटाया, मगर बैंकों ने ब्याज दरों में 0.29% की कमी की। इसीलिए आरबीआई ने बैंकों को एमसीएलआर की जगह बाह्य बेंचमार्क से अपनी कर्ज की दरें जोड़ने का विकल्प दिया, जिनमें रेपो रेट, 91 दिनों की टी-बिल यील्ड, 182 दिनों की टी-बिल यील्ड और कोई भी ऐसा अन्य बेंचमार्क शामिल है जिसे वित्तीय बेंचमार्क्स इंडिया ने बनाया हो, शामिल हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 1.35 रुपये या 0.74% की गिरावट के साथ 180.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 13,562.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 170.55 रहा है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2019)
Add comment