सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 1.5% की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ग्रीनफील्ड 2x660 मेगावाट खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना के लिए टर्बाइन जेनरेटर (टीजी) और संबंधित पैकेजों के लिए करीब 1,600 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को यह परियोजना टीएचडीसी इंडिया (THDC India) से मिली है, जो केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उद्यम है।
ठेके में 2x660 मेगावाट खुर्जा सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट के लिए टीजी और संबंधित पैकेजों की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशन शामिल है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 42.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 43.00 रुपये पर खुल कर 42.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव है। मगर ठेका मिलने की खबर से कंपनी के शेयर ने वापसी की।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपये या 1.64% की बढ़ोतरी के साथ 43.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,146.98 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment