खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें माइंडट्री, श्री सीमेंट, बजाज कंज्यूमर, इडेलवाइज फाइनेंशियल और पीवीआर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, साउथ इंडियन बैंक, सीएंट, एड्रोयट इन्फोटेक, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स, डीएचएफएल, 3आई इन्फोटेक, लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक, टीवीएस मोटर, पीवीआर, मास्टेक, शेमारू एंटरटेनमेंट, जय भारत मारुति और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
माइंडट्री - तिमाही दर तिमाही आधार पर माइंडट्री का मुनाफा 45.6% बढ़ कर 135 करोड़ रुपये रहा।
नाल्को - एक्यूट कोल की कमी के कारण कंपनी के स्मेल्टर प्लांट का संचालन प्रभावित हुआ।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ने 13 करोड़ रुपये में ट्राइमैक्स स्मार्ट इन्फ्रा की 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
एनसीसी फाइनेंस - शेयरधारकों ने दिवालिया कानून के तहत कंपनी के स्वैच्छिक परिसमापन को मंजूरी दी।
इडेलवाइज फाइनेंशियल - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कोरा मास्टर फंड द्वारा इडेलवाइज सिक्योरिटीज में 10% निवेश को मंजूरी दी।
बजाज कंज्यूमर - एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 7.75 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया।
ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टिफायर्स इंडिया - कंपनी को 158 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
एक्साइड इंडस्ट्रीज - कंपनी ई-रिक्शों का विनिर्माण शुरू करेगी।
श्री सीमेंट - बोर्ड 19 अक्टूबर को इक्विटी शेयर जारी करने के माध्यम से धन जुटाने पर विचार करेगा। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment