डिपार्टमेंट स्टोर श्रृंख्ला कंपनी शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) ने एक नये स्टोर का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने गुरुग्राम के शॉपिंग मॉल तपस्या वन में एक नया 'शॉपर्स स्टॉप' स्टोर खोला है। इसके साथ ही कंपनी के स्टोरों की संख्या 85 हो गयी है, जिनमें 5 एयरपोर्ट स्टोर शामिल हैं। शॉपर्स स्टॉप का नया 4-मंजिला हाई स्ट्रीट स्टोर 50,000 वर्ग फीट में फैला है।
दूसरी ओर बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 393.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 398.35 रुपये पर खुल कर 393.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 0.90 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 393.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,458.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 559.90 रुपये और निचला स्तर 338.60 रुपये रहा है।
के रहेजा कॉर्प ग्रुप (K Raheja Corp Group) की शॉपर्स स्टॉप के स्टोरों में कपड़े, सहायक उपकरण, हैंडबैग, जूते, आभूषण, सुगंध, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद, घरेलू सामान और सजावट के उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment