दवा निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) अमेरिकी बाजार से रैनिटिडिन दवा के सभी उत्पादों को वापस मंगा रही है।
कंपनी ने यह निर्णय दवा के संभावित एन–नाइट्रोसोडिमेथिलेमाइन (एनडीएमए) की वजह से होने वाले कैंसर के साथ सम्मिश्रण के कारण लिया है। अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा कुछ रैनिटिडिन उत्पादों में अनुमेय स्तरों से ऊपर एनडीएमए पाये जाने के बाद 01 अक्टूबर से वापस मंगाना शुरू किया है।
एनडीएमए को प्रयोगशाला परीक्षणों के परिणामों के आधार पर एक संभावित मानव कार्सिनोजेन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। एनडीएमए एक ज्ञात पर्यावरणीय प्रदूषक है, जो माँस, डेयरी उत्पादों और सब्जियों सहित पानी और खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।
दूसरी ओर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,812.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली वृद्धि के साथ 2,817.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 2,839.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 6.90 रुपये या 0.25% की वृद्धि के साथ 2,819.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,825.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,965.20 रुपये और निचला स्तर 2,065.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment