वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में इंडियन होटल्स (Indian Hotels) को 69.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 5.57 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा कंपनी की कुल आमदनी 981.15 करोड़ रुपये से 4.83% बढ़ कर 1,028.57 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने पहली बार किसी तिमाही में 1,000 करोड़ रुपये की आमदनी का आँकड़ा पार किया है।
इंडियन होटल्स के कुल व्यय भी 993.19 करोड़ रुपये से 4.08% की बढ़ोतरी के साथ 1,033.73 करोड़ रुपये के रहे। जुलाई-सितंबर में इसका एबिटा 182 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले 10 सालों में सर्वाधिक है। इसके अलावा अप्रैल-सितंबर में कंपनी ने 4 नये होटल खोले हैं, जो चालू वित्त वर्ष में इसकी 12 नये होटल शुरू करने की योजना का हिस्सा हैं।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल्स के नतीजों को सकारात्मक बताया है, जिनमें आमदनी अनुमान के करीब, मगर एबिटा और मुनाफा अनुमान से अधिक रहे।
दूसरी तरफ सोमवार को बीएसई में इंडियन होटल्स का शेयर 2.70 रुपये या 1.81% की गिरावट के साथ 146.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,422.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 164.10 रुपये और निचला स्तर 121.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2019)
Add comment