खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी पोर्ट्स, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, बीएचईएल और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - बीएचईएल, कैडिला हेल्थकेयर, एबीबी इंडिया, आईआरसीटीसी, नाल्को, एसआरएफ, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, बजाज हिंदुस्तान, अदाणी पावर, राइट्स, मुथूट फाइनेंस, बाटा इंडिया और अशोक बिल्डकॉन
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स का तिमाही मुनाफा 72.4% की बढ़ोतरी के साथ 1,059.2 करोड़ रुपये रहा।
हिंडाल्को - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 33% घट कर 974 करोड़ रुपये रह गया।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 95.7% बढ़ कर 372 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी जुलाई-सितंबर तिमाही में 10 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
बॉम्बे डाइंग - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 72.5% लुढ़क कर 89 करोड़ रुपये रह गया।
कोल इंडिया - साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14.2% बढ़ कर 3,522.9 करोड़ रुपये रहा।
ब्रिटानिया - जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 32.9% की वृद्धि के साथ 402.7 करोड़ रुपये रहा।
एनएचपीसी - तिमाही मुनाफा 33.3% की बढ़ोतरी के साथ 1,458 करोड़ रुपये रहा।
अवंती फीड्स - कंपनी और इसकी इकाई अवंती फ्रोजन फूड्स के परिसर की आयकर अधिकारियों ने जाँच की। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2019)
Add comment