कारोबारी साल 2019-20 की तीसरी तिमाही में जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) ने क्रूड स्टील का रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार में आज के कारोबार के समय स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में बताया कि इस दौरान इसने अक्टूबर-दिसंबर 2018 के 13.2 लाख टन के मुकाबले साल-दर-साल 22% की बढ़ोतरी के साथ 16.1 लाख टन स्टील का उत्पादन किया है। कंपनी ने कहा है कि यह किसी भी तिमाही में इसका सर्वाधिक उत्पादन है। इस दौरान बिक्री की बात करें तो साल-दर-साल आधार पर जिंदल स्टील ऐंड पावर की बिक्री 30% की बढ़ोतरी के साथ 16.6 लाख टन रही। अक्टूबर-दिसंबर 2018 के दौरान इसकी बिक्री 12.7 लाख टन रही थी।
इसी तरह इसकी इकाई जेएसआईएस ओमान (JSIS Oman) ने भी अक्टूबर-दिसंबर 2019 के दौरान अब तक का सर्वाधिक तिमाही उत्पादन किया है और अब तक की सर्वाधिक तिमाही बिक्री की है। इस दौरान जेएसआईएस ओमान ने साल-दर-साल 10% की वृद्धि के साथ 5.02 लाख टन स्टील का उत्पादन किया है, जबकि साल-दर-साल 27% की बढ़ोतरी के साथ 5.72 लाख टन स्टील की बिक्री की है।
जिंदल स्टील ऐंड पावर के शेयर ने आज शेयर बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया। बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 166.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 170.00 रुपये पर खुल कर 174.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी के शेयर 7.10 रुपये या 4.27% की मजबूती के साथ 173.40 रुपये पर रहे। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,687.08 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 190.45 रुपये और निचला स्तर 91.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)
Add comment