बीएसई (BSE) पर गुरुवार के कारोबार में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) का शेयर ऊपर की ओर 47.60 रुपये तक चला गया।
हालाँकि आज के कारोबारी सत्र में यह शेयर इस ऊँचाई पर टिका नहीं रह सका और बुधवार के बंद स्तर 42.90 रुपये के मुकाबले अंततः 4.35 रुपये या 10.14% की बढ़ोतरी के साथ 47.25 रुपये पर बंद हुआ।
बुधवार को कंपनी ने बताया था कि दिसंबर 2019 में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल 47% की जोरदार उछाल के साथ 16.8 लाख टन रही थी। इससे पहले नवंबर 2019 में भी कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल 36% की तेजी दर्ज की गयी थी।
हालाँकि कारोबारी साल 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 285.92 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इससे पिछले साल की समान अवधि में सेल को 609.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 16,731.86 करोड़ रुपये से 15.56% की गिरावट के साथ 14,128.96 करोड़ रुपये रही थी। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)
Add comment