दवा कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का शेयर आज बीएसई (BSE) में ऊपर की ओर 146.30 रुपये तक चला गया।
यह इस शेयर का 52 हफ्तों का नया शिखर है। आज के कारोबार में आखिरकार यह 7.50 रुपये या 5.46% की बढ़ोतरी के साथ 144.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,680.23 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में बताया कि 21 जनवरी 2020 को कंपनी के निदेशक मंडल की प्रस्तावित बैठक में इसके शेयरों के बाईबैक (Buyback) के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। ध्यान रहे कि उसी दिन कंपनी कारोबारी साल 2019-20 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी। कारोबारी साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 59% बढ़ कर 95.79 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इसकी बिक्री साल-दर-साल 20.4% की वृद्धि के साथ 699.53 करोड़ रुपये रही थी।
1984 में आरंभ की गयी हैदराबाद-स्थित ग्रेन्यूल्स इंडिया कई ऑफ-पेटेंट दवाओं का उत्पादन करती है, जिनमें पैरासिटामॉल, इबुप्रोफेन, मेटफॉर्मिन और गुइफेनसीन शामिल हैं। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2020)
Add comment