बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुक्रवार के कारोबार में महानगर टेलीफोन निगम (Mahanagar Telephone Nigam) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।
बीएसई पर गुरुवार के बंद भाव 12.09 रुपये के मुकाबले आज सुबह कंपनी का शेयर लगभग पाँच फीसदी चढ़ कर 12.69 रुपये तक चला गया, जो आज का इसका ऊपरी सर्किट का स्तर है। इस भाव पर कंपनी का बाजार पूँजीकरण लगभग 800 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले बुधवार और गुरुवार के कारोबार में भी महानगर टेलीफोन निगम के शेयर ने ऊपरी सर्किट छुआ था।
इस सरकारी कंपनी ने 6500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपने शेयरधारकों की अनुमति हासिल कर ली है। यह पूँजी जुटाने के लिए कंपनी नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी इस पूँजी को एकत्र करने के लिए अपनी जमीनों और भवनों की बिक्री भी करेगी। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2020)
Add comment