बीएसई (BSE) पर आज गुरुवार की सुबह के कारोबार में बीएचईएल (BHEL) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।
पिछले बंद भाव 26.65 रुपये के मुकाबले आज यह लगभग 10 प्रतिशत उछल कर ऊपर की ओर 29.30 रुपये तक चला गया, जो आज के लिए तय इसका पहला ऊपरी सर्किट था। याद रहे कि बुधवार के कारोबार में भी यह 25 प्रतिशत से अधिक उछल गया था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बीएचईएल ने उन विदेशी कंपनियों से ईओआई (Expression of Interest) माँगे थे जो भारत में विनिर्माण के लिए इसके फिलहाल अनुपयोगी फैक्ट्रियों का इस्तेमाल करना चाहती हैं। आज खबर है कि शेयर में 29.15 रुपये के भाव पर बड़ी संख्या में शेयरों की खरीदारी हुई है।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स का शेयर बीएसई पर अपने पिछले बंद भाव 26.65 रुपये के मुकाबले आज 27.00 रुपये पर खुला और सुबह 11.56 बजे यह शेयर 4.50% की मजबूती के साथ 27.85 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी का बाजार पूँजीकरण 9697.55 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का शिखर 75.50 रुपये और 52 हफ्तों का निचला स्तर 19.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 मई 2020)
Add comment